Online Paise Kaise Kamaye – Top 5 Ways to Earn money online
नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Tech Help in Hindi पर कैसे है आप सब, आशा है की आप सभी ठीक होंगे हम आज आपको यह सिखायेंगे की Online Paise Kaise Kamaye जी हाँ दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ कर आप Paise Kamane ke Tarike सीखेंगे, हम हमारे ब्लॉग पर इसी तरह की नयी-नयी पोस्ट लाते रहते है, हमने आपको हमारी पिछली पोस्ट में यह बताया था की Facebook Kya Hai और उसके पहले हमें आपको यह भी बताया की WhatsApp Kaise Download Kare हमारा ब्लॉग इसी तरह की Technology से सम्बंधित पोस्ट के लिए बनाया गया है, आज की हमारी इस पोस्ट में यह सीखेंगे की Internet Se Paise Kaise Kamaye अगर आप भी सीखना चाहते है तो पढ़ते रहिये इस पोस्ट को शुरू से अंत तक |
दोस्तों आज के युग को Internet का युग कहा जाता है, अगर देखा जाये तो आज कल हर कोई इन्टरनेट का उपयोग करना जानता है, हर एक सरकारी दफ्तर में इसका उपयोग किया जाता है हर जगह आज कल इन्टरनेट से काम हो रहा है मोबाइल रिचार्ज से लेकर रेलवे की टिकट्स तक इन्टरनेट पर बिकने लगी है, इन्टरनेट के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी यह पोस्ट जरुर पढ़े Internet Kya Hai (हिंदी में) हम इस पोस्ट में आपको इन्टरनेट की मदद से Paisa Kamane Ka Mantra बताने जा रहे है, बहुत से लोगों को तो यह भी यकीन नहीं होता है की कोई Online पैसा कमा सकता है, इसीलिए हम उन लोगो को आज इस पोस्ट के ज़रिये यह बताने जा रहे है की Internet Se Paise Kaise Kamayeतो दोस्तों पढ़ते रहिये इस पोस्ट को |
बहुत से लोग जिन्हें Online Paisa Kamane Ka Tarika पता है वे शायद हमारी इस पोस्ट के कुछ तरीके अपनाते भी होंगे आज की हमारी यह पोस्ट सिर्फ उन लोगो के लिए है जो यह ढूंढते है की Ghar Baithe Paise Kamaye लेकिन उन्हें कुछ मिलता नहीं है, और दोस्तों Paisa Kamane Ka Sabse aasan Tarika यही है की हम Online पैसे कमाए, तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज की हमारी इस पोस्ट को और सीखते है Paise Kamane ke Tarike.
Contents [hide]
Online Paise Kaise Kamaye
तो दोस्तों शुरू करे हम इस पोस्ट को और आपको बताते है Paise Kamane ke Tarike उससे पहले आपको हम यह बताना चाहते है की पैसा कमाना इतना मुश्किल नहीं होता है कई लोग तो यह भी कहते है पैसा हाथ का मेल होता है, लेकिन जब तक आप मेहनत और लगन से अपना काम नहीं करेंगे तब तक आप अच्छे पैसे नहीं कमा सकेंगे इसलिए आपको वह काम ही करना चाहिए जिसमे आपका मन लगे क्युकी जिस काम में हमारा मन नहीं लगता है उस काम को हम करके पैसे तो कमा सकते है लेकिन ज्यादा समय तक उस काम को हम नहीं कर सकते है, इसलिए हमेशा उसी काम को करे जिसमे आपका मन लगता रहे, हम यहाँ कुछ तरीके बता रहे है जिस आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है-
Blogging करके
जब भी हम ऑनलाइन पैसे कमाने की बात करते है तब सबसे पहले हमारे सामने यही विकल्प आता है की हम भी हमारी एक वेबसाइट बना लें और उससे पैसे कमाए, जी हाँ दोस्तों Blogging करके पैसे कमाना सबसे ज्यादा प्रचलित तरीका है और बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करते है और आज वे काफी बड़े Bloggers बन चुके है, लेकिन Blogging करने के लिए आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए की आपको आपका ब्लॉग किस तरह का बनाना है उसके बाद आपको अपने ब्लॉग को फेमस करना होगा अगर आपको नहीं पता की ब्लॉग/वेबसाइट कैसे बनाये तो हमारी इस पोस्ट को जरुर पढ़िए “Website Kaise Banaye (हिंदी में)” जैसे ही आपका ब्लॉग बन चूका होगा उसके बाद आपको अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा यूजर लाने पड़ेंगे जिससे आपके ब्लॉग का Traffic बहुत ज्यादा होजाए, उसके बाद आपको यह जानना होगा की ब्लॉग से Income कैसे होती है, तो दोस्तों आपको यह बतादूँ की हमें हमारे ब्लॉग पर Advertisement लगाने पढ़ते और जब हमारे ब्लॉग पर आकर कोई हमारे AD पर क्लिक करता है तब जाके हमें पैसे मिलते है जो हमें ADs देती है उनमे से कुछ सर्विसेज के नाम इस प्रकार है –
Google AdSense
AdSense एक Google की ही सर्विस है जो सभी वेबसाइट पर Advertise लगाने के लिए है इस सर्विस का उपयोग काफी Bloggers करते है, और काफी ज्यादा पैसे कमा चुके है इसके कुछ नियम और शर्ते होती है जो आपको AdSense की वेबसाइट पर जाकर पढना पढेगी अगर आपकी वेबसाइट/ब्लॉग Adsense की शर्तों से परिपूर्ण है तो आपके ब्लॉग पर आप Google के द्वारा विज्ञापन दिखा सकते है, इसकी शर्ते आप Adsense की वेबसाइट को विजिट करके पढ़ सकते है, यह सबसे अच्छा तरीका है |
Youtube से
अगर आपको विडियो बनाने में दिलचस्पी है तो आप आसानी से Youtube से पैसे कमा सकते है, यह भी एक अच्चा तरीका है अगर आप Online Paisa Kamana चाहते हो तो, इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप हमारी Youtube se Paise Kaise Kamaye पोस्ट को पढ़ सकते है |
Online Coding Jobs करके
अगर आप एक Programmer है और आपको अच्छे से Programming करना आती है तो आपको freelancer.com पर अच्छी जॉब मिल सकती है बस आपको एक अपना खुद का प्रोजेक्ट तैयार करना होगा उसके बाद आपको इसी वेबसाइट पर सेल करना होगा आपका प्रोजेक्ट जितना अच्चा होगा उसके लिए आपको उतने ही अच्छे पैसे मिलेंगे अगर आप एक अच्छे Programmer है तो आप इस वेबसाइट से महीने के 12000-15000 तक कमा सकते हो |
Writing Jobs करके
अगर आपका कोई ब्लॉग नहीं है और आपके पास कोई आईडिया नहीं है की किस टाइप से Blogging करे तो आप दुसरे Bloggers जो इस फील्ड में सक्सेस हो चुके है उनके लिए आप Content Writing कर सकते है अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है और आपके अंदर वो Creativity है जो किसी ब्लॉगर को चाहिए तो यकीन मानिए दोस्तों आप Content Writing से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है |
Conclusion
इस पोस्ट में हमने आपको Online Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी दी, हमने यहाँ पर आपको 5 Paise Kamane Ke Tarike बताये लेकिन दोस्तों सबसे बेस्ट तरीके है Blogging करके और Youtube से पैसे कमाए, आप सबसे पहले इन तरीको को ही आजमाए क्युकी सबसे बेस्ट और आसान तरीको में यही दो तरीके है, आप हमारी Website Kaise Banaye और Youtube Se Paise Kaise Kamaye वाली पोस्ट को जरू पढ़ इनसे आपको काफी मदद मिलेगी |
तो चलिए दोस्तों खत्म करते है इस पोस्ट को फिर मिलेंगे इसी तरह की पोस्ट में |
0 comments: