Sabse sasta laptop : लैपटॉप, मोबाइल आजकल हर किसी की जरुरत बन चुका है. पढाई से लेकर बिज़नस तक हर काम के लिए लैपटॉप की जरुरत पड़ने लगी है. इसीलिए आज मैं आपको 2gb RAM और 4 gb RAM वाले सबसे सस्ते लैपटॉप के बारे में बताने जा रहा हूँ जो आपके बजट के अनुकूल हो सकते है.
आमतौर आपसे पूछा जाए कि एक अच्छे लैपटॉप की कीमत कितने से शुरू होती है तो आप जवाब देंगे 20,000 रूपये. जी हाँ अगर आपका भी जवाब यही है तो आप गलत है सबसे सस्ते लैपटॉप की कीमत मात्र 9,499rs से चालू होती है. आइये जानते ऐसे सबसे सस्ते लैपटॉप के price और उनके फीचर के बारे में. cheapest laptop price and feature.
Sabse Sasta Laptop 2Gb ram price :
आइये सबसे पहले जानते है 2gb RAM वाले इस sabse saste laptop के बारे में जिसकी कीमत शुरू होती है मात्र 9499 rs से:
- Micromax L 1160 11.6-inch Laptop :
sabse sasta laptop 2gb ram Micromax L 1160
Micromax का यह लैपटॉप कीमत में काफी किफायती है और काम करने में बहुत ही जानदार यह लैपटॉप खासकर उन लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो महंगे लैपटॉप नहीं खरीद सकते है. Micromax L 1160 laptop की कीमत की बात करे तो इस लैपटॉप की कीमत मात्र 9,499 रूपये है. इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें 1.83GHz का Intel Atom Quad Core processor दिया गया है जो इसके काम करने की स्पीड को कीमत के हिसाब से बहुत ही ज्यादा खास बनाता है. आमतौर पर 2GHz processor के laptops की कीमत 18-20 हजार में शुरुआत होती है.
RAM : 2GB DDR3 RAM
Hard Drive : 32GB
Display : 11.6-inch screen, Integrated Graphics
Operating System : Windows 10
Weight : 1.72kg laptopPrice : 9,499 rs
Number of USB 2.0 Ports 2 - Micromax Canvas Lapbook L1161 :
sabse sasta laptop 2gb ram micromax सबसे सस्ते लैपटॉप की कड़ी में दूसरा sabse sasta laptop भी micromax का ही आता है. Micromax Canvas Lapbook L1161 की कीमत मात्र 9990 रूपये है. इस लैपटॉप का भी डिस्प्ले साइज़ 11.6 इंच है. अगर इसके प्रोसेसर की बात करे तो यह लैपटॉप 1.83 GHz Intel Z3735F processor के साथ आता है. इसकी RAM 2GB की है और इंटरनल मेमोरी 32 gb की है. इस लैपटॉप का वजन 1.3kg है और यह लैपटॉप भी Windows 10 operating system के साथ आता है. - iBall CompBook Excelance-OHD :

iBall के इस लैपटॉप की कीमत शुरू होती है मात्र 9,999 रूपये से. इस लैपटॉप का डिस्प्ले साइज़ 11.6 इंच है और इसका डाइमेंशन 291x203x24 मिलीमीटर है. यह लैपटॉप वजन में काफी हल्का है इसका वजन मात्र 1.1kg है. आइये इसके प्रोसेसर के बारे में भी जान लेते है. इसमें 1.3GHZ का Intel® Quad Core processor दिया गया है. यह लैपटॉप 2gb Ram के साथ आता है और इसकी इनबिल्ट मेमोरी 32 gb की है जिसे 128gb तक बढाया जा सकता है.यह लैपटॉप external HDD/ SSD 1TB तक सपोर्ट करता है. यह लैपटॉप आता है माइक्रोसॉफ्ट विंडोस 10 के साथ. अगर आपका बजट काफी कम है आपको एक बार इस लैपटॉप को जरूर देखना चाहिए.
4. Asus EeeBook Celeron Dual Core :

Asus Eeebook online और offline रिटेल विक्रेताओं द्वारा लगभग 14,000 रुपये मेंखरीदा जा सकता है। यह लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और Intel® Quad Core processor under-the-hood द्वारा संचालित है। इसमें भी 11.6 इंच का डिस्प्ले है और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। यह लैपटॉप भी एक्सटर्नल हार्डडिस्क सपोर्ट करता है.
0 comments: